इजरायल गाजा में हमास की सुरंगों को कर रहा तबाह

तेलअवीव (एजेंसी)। इजरायल-हमास युद्ध जारी है और इजरायली बल गाजा पट्टी में घुसकर हमास के ठिकानों को तबाह कर रहे हैं। युद्ध में फंसने से बचने के लिए उत्तरी गाजा से हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी नागरिक दक्षिण की ओर भाग रहे हैं। इस बीच G-7 देशों ने मानवीय आधार पर युद्धविराम की अपील की, लेकिन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर से युद्धविराम के अंतरराष्ट्रीय आह्वान को खारिज कर दिया है।
इजरायल कर रहा आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी इजरायल हमास को चारों तरफ से घेरकर कब्जा मजबूत करने में लगा है, जिसके लिए उसने आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी तेज कर दी है। इसके कारण मंगलवार को 15,000 से अधिक लोग पैदल ही उत्तरी गाजा छोड़कर चले गए। अभी भी हजारों की संख्या में लोग दक्षिण की ओर पलायन कर रहे हैं। हालांकि, उत्तर में अल शिफा अस्पताल में हजारों लोग अभी भी शरण लिए हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, करीब 3 लाख लोग पलायन कर चुके हैं।