करणवीर मेहरा बने ‘बिग बॉस 18’ के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप

नई दिल्ली (एजेंसी)। सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के विनर की घोषणा हो गई है. इस सीजन की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर ली, जबकि शो का रनर-अप विवियन डीसेना रहे. इस तरह से बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले शानदार अंदाज में संपन्न हुआ.
Bigg Boss 18 के किंग करणवीर मेहरा बने
करणवीर मेहरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन की ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ 50 लाख रुपये की इनामी राशि भी अपने नाम की. उनकी जीत का जश्न उनके परिवार और फैंस जोर-शोर से मना रहे हैं. करणवीर की लोकप्रियता और उनके गेमप्ले ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया.
सलमान खान ने जब करणवीर मेहरा का नाम विजेता के रूप में घोषित किया, तो पूरे सेट पर खुशी का माहौल छा गया. करणवीर ने अपने सफर के दौरान हर चुनौती का डटकर सामना किया और शो का सबसे बड़ा खिताब अपने नाम किया.
विवियन डीसेना ने दी कड़ी टक्कर
शो में रनर-अप रहे विवियन डीसेना ने भी जबरदस्त टक्कर दी, लेकिन वोटों के मामले में वह करणवीर से पीछे रह गए. फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली.
ग्रैंड फिनाले की रेस में ये कंटेस्टेंट थे शामिल
इस बार शो में टॉप 5 नहीं, बल्कि टॉप 6 कंटेस्टेंट ने जगह बनाई. करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, रजत दलाल और ईशा सिंह फिनाले में पहुंचे.
ग्रैंड फिनाले में रजत दलाल तीसरे स्थान पर रहे.
अविनाश मिश्रा चौथे स्थान पर रहे.
चुम दरांग ने पांचवां स्थान हासिल किया.
ईशा सिंह भी फिनाले की लिस्ट में शामिल थीं.