
हांगझोउ (एजेंसी)। एशियाई खेलों के पुरुष क्रिकेट मुकाबले में गुरुवार खेले गये टी-20 मैच में मालदीव ने मंगोलिया को नौ विकेट से हराया। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में मालदीव ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और मंगोलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
मंगोलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाये। मंगोलिया की ओर से डवासुरेन जमयनसुरेन ने 39 गेंदों पर सर्वाधिक 15 रन बनाये। उन्हें हुसैन सादिन ने बोल्ड आउट किया। इसके अलावा उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक पर नहीं पहुंच पाया। तुर-एरदेने सुमिया नौ रन बनाकर नाबाद रहे।
इसके अलावा मुनगुन अल्तानखुयाग ने आठ रन बनाये और उन्हें इस्माइल अली और हुसैन सादिन ने रन आउट किया। मंगोलियाई टीम को सर्वाधिक 16 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। मंगोलियाई की पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 60 रन ढह गयी।