देश-विदेश

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के रूप में नए चेहरे सामने लाने पर मोदी का बयान, कहा…

नई दिल्‍ली (एजेंसी) । लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों की पसंद भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने कहा कि जनता के बीच इस बात पर आम सहमति है कि देश को ‘मिली-जुली सरकार’ की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसी सरकारों के दौर में उम्मीदों को झटका लगा और दुनिया में भारत की छवि खराब हुई। भाजपा की ओर से तीन प्रमुख राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के रूप में नए चेहरे सामने लाने पर भी उन्होंने बयान दिया। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ‘यह एक ताजा प्रवृत्ति की तरह लग सकता है, लेकिन यह पार्टी के लिए नया नहीं है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि वास्तव में वह भाजपा के भीतर इस परंपरा का सबसे अच्छा उदाहरण हैं। मोदी ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उनके पास कोई पूर्व प्रशासनिक अनुभव नहीं था और वह विधानसभा के लिए भी निर्वाचित नहीं हुए थे। मालूम हो कि नरेंद्र मोदी साल 2001 में केशुभाई पटेल के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री बने। सीएम बनाए जाने के 4 महीने बाद वह राज्य विधानमंडल के लिए चुने गए। पीएम मोदी ने कहा कि आज अधिकांश दूसरी पार्टियां परिवारवादी पार्टियां हैं और उन्हें यह लोकतांत्रिक मंथन कठिन लगता है।

भाजपा कैडर-आधारित पार्टी: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा कैडर-आधारित पार्टी है, जो एक स्पष्ट मिशन से प्रेरित है। इसमें एक ही समय में नेतृत्व की कई पीढ़ियों को साथ लेकर चलने की क्षमता है। यह पूछे जाने पर कि भाजपा किसी भी बड़े दक्षिणी और पूर्वी राज्य में शासन नहीं कर रही है, प्रधानमंत्री ने देश में पार्टी के बढ़ते जनाधार की ओर इशारा किया और कहा, ‘देश का कोई कोना नहीं है जहां हमारी पार्टी को समर्थन नहीं है। केरल में स्थानीय निकायों से लेकर कई राज्यों में प्रमुख विपक्षी दल होने तक हमारी पार्टी लोगों के बीच मजबूत काम कर रही है।’

मिली-जुली सरकार की जरूरत नहीं : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा 16 राज्यों में सत्ता में है और 8 में प्रमुख विपक्षी दल है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा 6 पूर्वोत्तर राज्यों में सरकार में है, जिनमें मुख्य रूप से ईसाई-बहुल नगालैंड और मेघालय शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जहां तक दक्षिण भारत का सवाल है, लोकसभा सीटों के मामले में हम सबसे बड़ी पार्टी हैं।’ अगले आम चुनावों के बारे में विश्वास जताते हुए मोदी ने कहा कि लोगों, विशेषज्ञों, जनमत तैयार करने वालों और मीडिया के दोस्तों के बीच भी इस बात पर आम सहमति है कि हमारे देश को मिली-जुली सरकार की जरूरत नहीं है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button