देश-विदेश
गाजा पट्टी में पिछले 25 दिनों में इजरायली हमलों में 8 हजार 700 से अधिक फिलिस्तीनी की मौत

गाजा (एजेंसी)। गाजा पट्टी में पिछले 25 दिनों में इजरायली हमलों में 8,700 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए और 22,000 से अधिक घायल हुए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर लिखा, फिलिस्तीन में शहीद: गाजा पट्टी में 8730, वेस्ट बैंक में 130। उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी में घायल लोगों की संख्या 22,000 और वेस्ट बैंक में लगभग 2,100 तक पहुंच गई है।