100 किलो सोने की तस्करी के मामले में नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपने पड़ोसी देशों भारत और चीन से मांगी मदद

काठमांडू (एजेंसी)। 100 किलो सोने की तस्करी के मामले में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने अपने पड़ोसी देशों भारत और चीन से मदद मांगी है। उन्होंने जांच के लिए भारत और चीन के अलावा इंटरपोल से भी संपर्क किया है। प्रधानमंत्री प्रचंड ने इस संबंध में मीडिया से 2 घंटे बातचीत की और पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता केपी ओली पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष जांच में सहयोग क्यों नहीं कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल के राजस्व विभाग ने 19 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 100 किलोग्राम सोना जब्त किया था।
इसकी कीमत 56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले नेपाली सीमा शुल्क विभाग ने इसको मंजूरी दे दी थी, लेकिन बाद में इस पर जांच बैठ गई। जांच में पता चला कि सोना हांगकांग से आया था और इसे दिल्ली पहुंचाया जाना था। इसी कारण भारत और चीन की मदद मांगी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री दहल 23 सितंबर से चीन की 3 दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान नेपाल-चीन सीमा पर 2 ट्रांसमिशन लाइन स्थापित करने के लिए चीन के साथ समझौता हो सकता है। इससे पहले नेपाली प्रधानमंत्री इस साल जून में भारत की यात्रा पर आए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। मंत्रियों से भारत-नेपाल सीमा को लेकर भी चर्चा हुई थी, जिस पर विवाद हुआ था।