चीन में बहुपक्षीय कूटनीतिक मंच पर दिखेंगे उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन

सियोल (एजेंसी)। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार हैं। वह इस हफ्ते चीन में आयोजित हो रहे एक बहुपक्षीय राजनयिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
बीजिंग में किम की संभावित यात्रा
किम जोंग-उन इस सप्ताह बीजिंग में एक सैन्य परेड में शामिल होने जा रहे हैं। इस यात्रा से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी एक त्रिपक्षीय बैठक की संभावना बढ़ गई है। सत्ता संभालने के बाद यह पहला मौका होगा जब किम किसी बहुपक्षीय राजनयिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनसे पहले उनके दादा किम इल-सुंग ने 1959 में बीजिंग में एक सैन्य परेड में भाग लिया था।
दक्षिण कोरिया और अमेरिका से दूरी
किम का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में एक शिखर सम्मेलन के दौरान उत्तर कोरिया के साथ कूटनीति फिर से शुरू करने की इच्छा जताई थी। बीजिंग में पुतिन और शी के साथ किम की मौजूदगी यह दर्शाती है कि उनकी फिलहाल दक्षिण कोरिया या अमेरिका के साथ बातचीत में कोई रुचि नहीं है।
सैन्य सहयोग और तियानमेन चौक की परेड
उत्तर कोरिया ने यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद के लिए सैनिक और हथियार भेजे हैं, जिससे किम और पुतिन के बीच सैन्य संबंध और भी मजबूत हुए हैं। उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया के अनुसार, किम ने पिछले साल 28 अगस्त को सैन्य तैनाती का फैसला लिया था।
रूसी मीडिया के मुताबिक, किम, पुतिन और शी 3 सितंबर को बीजिंग के तियानमेन चौक पर होने वाली सैन्य परेड में शामिल होंगे। रूसी रिपोर्ट में क्रेमलिन के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि परेड के दौरान किम शी जिनपिंग के बाईं ओर और पुतिन दाईं ओर बैठेंगे।