ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी, संसद में पीएम मोदी ने दी सख्त चेतावनी

नई दिल्ली (एजेंसी)। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में आज चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी नेताओं के सभी सवालों के जवाब दिए। सदन में वह ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर और भारतीय सेना के शौर्य पर भी जमकर बोले। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस मजे ले रही थी। कांग्रेस द्वारा ऑपरेशन महादेव पर भी सवाल उठाए गए।
भारत ‘बुद्ध’ की भूमि है, युद्ध की नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा है कि भारत ‘बुद्ध’ की भूमि है, युद्ध की नहीं। हम समृद्धि और शांति चाहते हैं। लेकिन हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि समृद्धि और शांति का रास्ता ताकत से होकर गुजरता है।’
सिंधु जल समझौता पर भी पीएम मोदी ने उठाए सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिंधु जल समझौता सीधे-सीधे भारत के स्वाभिमान के साथ बहुत बड़ा धोखा था। 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को देना ये सबसे बड़ी गलती थी। नेहरू जी ने ही ये सिंधु जल समझौता किया था।
करतारपुर साहिब तक नहीं ला पाई कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1971 में अगर समझ होती तो PoK वापस आ जाता। कांग्रेस करतारपुर साहिब तक वापस नहीं ला पाई।
PoK पर भी बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग पूछ रहे हैं कि PoK को वापस क्यों नहीं ले रहे हो? इससे पहले उनसे पूछना होगा कि किसकी सरकार ने PoK पर कब्जा करने का मौका दिया था।
सीमा पर सेनाएं सक्षम
पीएम मोदी ने कहा कि जब सीमा पर सेनाएं सक्षम होती हैं। तभी लोकतंत्र भी मजबूत होता है। कांग्रेस ने सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सोचा तक भी नहीं।
ऑपरेशन महादेव पर भी विपक्ष का सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन महादेव पर कहा कि पहलगाम आतंकियों को कल मार गिराया गया है। विपक्ष के लोगों ने ऑपरेशन महादेव पर भी सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस द्वारा जख्मों पर तेजाब छिड़कने जैसा बयान
पीएम मोदी ने संसद में कहा कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता और बदलता है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक बिल्कुल नए सदस्य ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तो तमाशा था। कांग्रेस का ये बयान जख्मों पर तेजाब छिड़कने जैसा है।
पाकिस्तान के एक हजार मिसाइलें और ड्रोन गिराए गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के एक हजार मिसाइलें और ड्रोन मार गिराए गए। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम की हर जगह चर्चा हो रही है।
विपक्ष पर हंस रहा पूरा देश- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष पर पूरा देश हंस रहा है। कांग्रेस पूछ रही है कि ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोका? इसलिए उनको जवाब है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी रुका नहीं है।
भारत में कुछ लोग रो रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी और उनके आका रो रहे हैं। इधर भारत में भी कुछ लोग रो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सदन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। पाकिस्तान ने जरा सी गड़बड़ करी तो करारा जवाब मिलेगा।
मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर हो रही कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है। लेकिन कांग्रेस अपने मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा अमेरिका के उप राष्ट्रपति का फोन आ रहा था, मैं उनका फोन नहीं उठा पाया। तब मैंने दुबारा से कॉल बैक किया तब उन्होंने बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। तब मेरा उनको जवाब था कि अगर पाकिस्तान का ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा। हम गोली का जवाब गोले से देंगे। ये सब 9 मई की रात की बात है। 10 मई की सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया था।
पाकिस्तान के DGMO का भारत आया फोन
पीएम मोदी ने कहा कि भारत इतना बड़ा प्रहार होगा, उसने सोचा नहीं होगा। भारत के हमलों से डर कर पाकिस्तान के डीजीएमओ का फोन भारत आया। तब उसने कहा कि प्लीज अब बस करो… अब न मारो, बहुत मार खा लिया।
पाकिस्तान सेना को बताया कि हमारा क्या लक्ष्य था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की सेना को चंद मिनटों में बता दिया कि हमारा ये लक्ष्य था, जो हमने हासिल कर लिया। हमने अपना लक्ष्य 100 प्रतिशत हासिल किया।
आतंकियों के नाभि पर किया गया हमला- पीएम मोदी
संसद में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने सटीक तरीके से आतंकियों के नाभि पर हमला किया है। हमारी सेना ने 100 प्रतिशत सटीक हमला किया और उनके आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
10 मई को ऑपरेशन सिंदूर रोकने का ऐलान
पीएम मोदी ने कहा कि 10 मई को हमने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने का ऐलान किया था। कांग्रेस ने सेना का समर्थन नहीं किया। विपक्ष पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को भी आगे बढ़ा रहा था।
छिछोरापन कर रही थी कांग्रेस- पीएम मोदी
संसद में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस मजे ले रही थी। निर्दोषों की हत्या पर कांग्रेस राजनीति कर रही थी। कांग्रेस छिछोरापन कर रही थी।