देश-विदेश

जनजातीय बच्चों को शिक्षा प्रदान कर उनके विकास का मार्ग प्रशस्त करें : राज्यपाल मंगुभाई पटेल

अनुपपुर (एजेंसी)।  जनजातीय समाज अपने बच्चों के उत्थान के लिए उन्हें शिक्षा आवश्यक रूप से दिलाएं, जिससे समुदाय के लोग विकास के मुख्य धारा से जुड़ सकें। वर्तमान में केन्‍द्र और राज्य सरकार द्वारा जनजाति समुदाय के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जनजातीय समुदाय के लोगों की समस्याओं को भली भांति जानते समझते हैं, जिससे उनके हित संवर्धन के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन करके उन्होंने जनजातीय समुदाय को विकास का अवसर उपलब्ध कराया है। वर्तमान समय जनजाति समुदाय का स्वर्ण युग है।

उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के पीएम जनमन के पीवीटीजी बैगा बाहुल्य ग्राम सरहाकोना में जनजातीय समुदाय विशेष कर बैगा जनजाति परिवारों के साथ संवाद करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर पर मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह, शहडोल संभाग के कमिश्नर गोपाल चंद्र डाड, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, वन मंडल अधिकारी श्रद्धा पेन्‍द्रे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ग्राम पंचायत बिजौरी की सरपंच कैलसिया बाई, विंध्‍य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष  रामदास पुरी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी व बड़ी संख्या में जनजाति समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बैगा, भारिया, सहरिया सहित जनजाति कल्याण के लिए प्रधानमंत्री जी ने 24 हज़ार करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी है। प्रधानमंत्री जनजाति समुदाय के कल्याण के लिए सतत रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज को अपने बच्चों को शिक्षित कर योग्‍य बनाने की जरूरत है। शिक्षा से ही समाज में बदलाव परिलक्षित होगा। उन्होंने जनजाति समाज का आव्हान करते हुए कहा कि शिक्षा की अलख जगाने के लिए समुदाय के बीच जन जागृति का कार्य समाज के प्रमुख लोग करें, जिससे समाज विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। उन्होंने बताया कि गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए श्री नरेंद्र मोदी ने जनजाति समाज के बदलाव के लिए उल्‍लेखनीय कार्य किए हैं।

राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आवाहन करते हुए उनसे जवाबदेही से जनजातीय समुदाय के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा विकास व लोक कल्याणकारी योजना के माध्यम से जनजातीय क्षेत्र के विकास पर बल देने को कहा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विकास कार्य एवं लोक कल्याण के अनेक कार्य सरकार द्वारा किए गए हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को जनजाति बाहुल्य कमजोर क्षेत्र मे प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button