देश-विदेश
पीएम मोदी ने नीमच.चित्तौड़गढ़ के दोहरीकरण और चित्तौड़गढ़.कोटा विद्युतीकरण का किया उद्घाटन

दिल्ली (एजेंसी)। पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दौरे पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने सांवलिया सेठ के दर्शन किए। फिर पीएम मोदी चित्तौड़गढ़ में नीमच-चित्तौड़गढ़ के दोहरीकरण और चित्तौड़गढ़-कोटा विद्युतीकरण का उद्घाटन किया। इसके बाद चित्तौड़गढ़ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी इससे पहले 21 अप्रैल 2019 को चित्तौड़गढ़ आए थे।