देश-विदेश
दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस की राजधानी एथेंस के लिए रवाना
नई दिल्ली (एजेंसी)। दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्रीस की राजधानी एथेंस के लिए रवाना हो गए हैं। ये 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ग्रीस यात्रा है। श्री मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री कीरियाकोस मित्सो ताकिस के साथ चर्चा करेंगे। दोनों देशों के बीच संबंधों को अधिक सशक्त करने के लिए यह बातचीत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रधानमंत्री ग्रीस में दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ-साथ भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे।