पीएम मोदी आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का देंगे जवाब
नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 अगस्त 2023 को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे। बहस में हिस्सा लेते हुए कल गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव राजनीति से प्रेरित है और लोगों तथा संसद का सरकार में पूरा विश्वास है। श्री शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने कुछ ऐतिहासिक निर्णय किए हैं और वंशवाद और रिश्वतखोरी के खिलाफ कार्रवाई की है। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए श्री शाह ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में आतंकी घटनाओं में 68 प्रतिशत कमी आई है।
जम्मू-कश्मीर के बारे में गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कश्मीर को आतंक से मुक्त कराने के लिए निरंतर काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पाकिस्तान, हुर्रियत अथवा जमायत के साथ कोई बातचीत नहीं करेगी, लेकिन वहां के युवाओं के साथ बातचीत करेगी। वामपंथी उग्रवाद के बारे में श्री शाह ने कहा कि नक्सली अब छत्तीसगढ में केवल तीन जिलों तक सीमित रह गये हैं।
पूर्वोत्तर के बारे में पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया, जबकि श्री मोदी ने वहां चहुंमुखी विकास पर बल दिया और क्षेत्र को मुख्य धारा में लाने में कामयाबी हासिल की। गृह मंत्री ने कहा कि श्री मोदी ने पिछले नौ वर्षों में 50 बार से अधिक पूर्वोत्तर का दौरा किया।