देश-विदेश

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने रेहड़ी-पटरी वालों की गरिमा बहाल की : आवास मंत्री हरदीप

नई दिल्ली (एजेंसी)। आवास और शहरी कार्य व पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की परिकल्पना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि  यह योजना कोविड-19 महामारी के दौरान उस समय शुरू की गई थी, जब इससे भारत के स्ट्रीट वेंडर सबसे अधिक प्रभावित हुए थे। श्री पुरी ने कहा, स्वनिधि योजना का उद्देश्य रेहड़ी-पटरी वालों (स्ट्रीट वेंडर्स) के स्वरोजगार, स्वावलंबन, स्वाभिमान को बहाल करना था। मंत्री ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री स्वनिधि मेगा शिविर को संबोधित किया। इस आयोजन के तहत 10,000 रेहड़ी-पटरी वालों को ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल वनय कुमार सक्सेना, वित्त राज्य मंत्री डॉ. भगवत किशनराव कराड, विदेश व संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और दिल्ली के सांसद डॉ. हर्षवर्द्धन उपस्थित थे।  

हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के रेहड़ी-पटरी वालों को इस योजना से होने वाले लाभों के बारे में बताया। मंत्री ने कहा कि इस योजना ने दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वाले समुदाय के हमारे भाइयों और बहनों को काफी जरूरी सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी, 2024 तक हमने दिल्ली के रेहड़ी-पटरी वालों की ओर से 3.05 लाख लोन आवेदनों को प्राप्त किया है। इनमें से 2.2 लाख आवेदनों को बैंकों से मंजूरी मिल चुकी है और 221 करोड़ रुपये के 1.9 लाख ऋण वितरित किए जा चुके हैं। मंत्री ने आगे बताया कि आज मेगा शिविर में 10,000 ऋण वितरण के साथ दिल्ली में 2 लाख ऋण वितरित करने की उपलब्धि प्राप्त हो जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button