टॉप न्यूज़देश-विदेश
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल में 12 परिसरों पर एकसाथ की छापेमारी, माओवादियों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा

कोलकाता (एजेंसी)। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल में 12 परिसरों पर एकसाथ छापेमारी की। एक अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी माओवादियों से जुड़े लोगों के परिसरों पर की गई है। नेताजी नगर, पानीहाटि, बैरकपुर, सोदपुर, आसनसोल समेत अन्य स्थानों पर एनआईए ने छापा मारा। दरअसल, एजेंसी को दो महिलाओं और उनके सहयोगियों के माओवादियों से संबंध होने की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, “इन महिलाओं ने पूर्वी भारत में माओवादी नेटवर्क फैलाने के लिए भेजे गए धनराशि की हेराफेरी की थी। एनआईए की छापेमारी यह पता लगाने के लिए है कि माओवादी संगठन में इन लोगों की क्या भूमिका थी।” छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद हुए।