राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा में की बुलेट की सवारी

पटना (एजेंसी)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी, और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव, ने रविवार को बिहार की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में एक साथ बुलेट बाइक की सवारी की। दोनों नेता ‘वोट चोरी’ और मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ इस यात्रा के हिस्से के रूप में अररिया पहुँचे। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस और राजद के समर्थक थे, और इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
राजद से निकाले गए विधायक तेज प्रताप यादव ने इस यात्रा के लिए अपने छोटे भाई तेजस्वी और राहुल गांधी की खुलकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हर कोई अपना स्वार्थ साधने में लगा हुआ है। तेज प्रताप ने खुद को जमीनी नेता बताते हुए कहा कि वे छोटे-छोटे गाँवों की पगडंडियों पर चलना पसंद करते हैं, जबकि अन्य नेता अपनी यात्राएँ निकाल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता जानती है कि असली “दूसरा लालू” कौन है। उन्होंने हेलीकॉप्टर में उड़ने वाले नेताओं पर भी तंज कसा।
तेज प्रताप ने राहुल और तेजस्वी की बुलेट सवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नेता बुलेट (एसी गाड़ियों) पर घूम रहे हैं और जनता से हाथ तक नहीं मिला रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये खुद को जनता का नेता कहते हैं, लेकिन आम लोगों से दूर रहते हैं।
यह 1,300 किलोमीटर लंबी यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 16 दिनों की अवधि में 20 से अधिक जिलों से होकर गुजरेगी। इसका समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली के साथ होगा। इससे पहले, शनिवार को कटिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के पक्ष में “वोट चुराने” के प्रयासों की निंदा की थी।