सिक्किम-असम में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट

नई दिल्ली (एजेंसी)। मौसम विभाग ने रविवार (3 अगस्त) को चार राज्यों में मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में रेड अलर्ट जारी करते हुए आईएमडी ने बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और केरल, तमिलनाडु में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मेघालय अरुणाचल प्रदेश में 3 अगस्त को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। तमिलनाडु और केरल में अगले-6-7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में 5 अगस्त को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मध्य भारत में अगले सप्ताह बारिश कम होने के आसार हैं।
दिल्ली में हल्की बारिश के आसार
आईएमडी ने हल्की बारिश या बूंदाबांदी का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए कहा कि रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 84 दर्ज किया गया जो कि ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में आता है।