
टीम इंडिया की टी20 सीरीज जीत के बाद आईसीसी ने की ताजा रैंकिंग जारी
नई दिल्ली (एजेंसी)। टीम इंडिया की टी20 सीरीज जीत के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है। टीम इंडिया के यंग बैटर यशस्वी जायसवाल को काफी फायदा हुआ है। वे टी20 रैंकिंग के टॉप 10 में पहुंच गए हैं। यशस्वी ने इंदौर में खेले गए मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा था। यशस्वी ने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। उन्हें 7 स्थानों का फायदा हुआ है। टीम इंडिया ने हाल ही में अफगानिस्तान को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया है।
बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव टॉप पर बने हुए हैं। उन्हें 869 रेटिंग मिली है। फिलिप साल्ट दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के बैटर मोहम्मद रिजवान तीसरे नंबर पर और बाबर आजम चौथे नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एडिन मार्करम पांचवें नंबर पर हैं। यशस्वी छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें 7 स्थानों का फायदा हुआ है। भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 9वें स्थान पर हैं।