रूस अगले साल अक्टूबर में कजान शहर में ब्रिक्स नेताओं के शिखर सम्मेलन की करेगा मेजबानी
मॉस्को (एजेंसी)। रूस अगले साल ब्रिक्स की अध्यक्षता करेगा और अक्टूबर में कजान शहर में ब्रिक्स नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को यह जानकारी दी। श्री पुतिन ने दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में एक परिपूर्ण सत्र में कहा, अगले साल, ब्रिक्स की अध्यक्षता रूस को सौंपी जाएगी।
हम लगभग 200 राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक कार्यक्रमों की योजना बना रहे हैं, जिन्हें 12 रूसी शहरों में आयोजित किया जाएगा। साथ ही, हम अक्टूबर 2024 कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि राजनयिक चैनलों के माध्यम से विशेष तारीखों पर सहमति जताई जाएगी।
श्री पुतिन ने ब्रिक्स देशों को अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मंच में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया, जो 16-18 नवंबर को सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित होने वाला है क्योंकि यह कार्यक्रम दुनिया में संस्कृति के भविष्य के बारे में बातचीत करने का एक मंच बन सकता है।गौरतलब है कि ब्राज़ील, रूस, भारत, रूस एवं दक्षिण अफ्रीका के कूटनीतिक समूह ब्रिक्स के विस्तार की योजना में भारत ने अपनी सहमति जताने को लेकर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
सूत्रों के अनुसार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर शिखर नेताओं के रिट्रीट के दौरान इस संगठन में विस्तार के बारे में चर्चा हुई। नये सदस्याें की सदस्यता की अर्हता एवं चुनाव के तरीके के बारे में भारत के सुझावों पर सहमति बरकरार रखने में कामयाबी मिली है।