टॉप न्यूज़देश-विदेश

रूस के जनरल की घर के बाहर विस्फोट में मौत

मॉस्को (एजेंसी)। रूस के मॉस्को में रूसी सशस्त्र बल के एक जनरल और उनके सहायक की यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के हमले में मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्टों में एक यूक्रेनी स्रोत के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी गयी।

रूस की जांच समिति (एसके) ने बताया कि परमाणु, जैविक एवं रासायनिक रक्षा बलों (एनबीसी) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव मंगलवार की सुबह एक आवासीय ब्लॉक के बाहर थे, इसी दौरान स्कूटर में छिपाकर रखे गये एक उपकरण में दूर से विस्फोट किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की एसबीयू सुरक्षा सेवा ने जनरल किरिलोव पर वैध लक्ष्य होने का आरोप लगाया है और आरोप लगाया है कि उन्होंने युद्ध अपराध किये थे।

यूक्रेन एसबीयू की सुरक्षा सेवा ने सोमवार को 54 वर्षीय जनरल किरिलोव पर टेलीग्राम पर आरोप लगाया कि वह प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के बड़े पैमाने पर उपयोग के लिए जिम्मेदार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेनी सरकार ने अभी तक जनरल की मौत पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी मॉस्को के घटनास्थल की तस्वीरों में एक इमारत का प्रवेश द्वार बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहा है, दीवारों पर झुलसने के निशान हैं और कई खिड़कियां उड़ गई हैं। सड़क पर दो बॉडी बैग भी देखे जा सकते थे। रूसी जांचकर्ताओं के क्षेत्र में तलाशी जारी रखने के चलते मंगलवार की सुबह ब्लॉक की घेराबंदी कर दी गई।

ब्रिटेन ने अक्टूबर में जनरल किरिलोव पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि उन्होंने यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निगरानी की थी और क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) दुष्प्रचार के लिए महत्वपूर्ण मुखपत्र के रूप में काम किया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button