ओडिशा में स्कूल की लापरवाही : छात्रा रात भर क्लासरूम में बंद रही, सुबह खिड़की में फंसी मिली

क्योंझर (एजेंसी)। ओडिशा के क्योंझर जिले के बनस्पाल ब्लॉक में एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ साल की छात्रा ज्योत्सना देहुरी रात भर अपनी क्लासरूम में बंद रही। उसे अगली सुबह खिड़की की ग्रिल में फंसा हुआ पाया गया।
कैसे हुई यह घटना?
गुरुवार को ज्योत्सना अपने घर नहीं लौटी, जिसके बाद उसके परिवार ने पूरी रात उसकी तलाश की। शुक्रवार की सुबह जब गांव के कुछ लोग स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बच्ची का सिर खिड़की की ग्रिल में फंसा हुआ है। परिवार और गांव वालों ने मिलकर उसे किसी तरह बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है।
स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही
जांच के दौरान पता चला कि क्लासरूम का दरवाजा बाहर से बंद था, जिसके कारण बच्ची बाहर नहीं निकल सकी। बाहर निकलने की कोशिश करते हुए ही उसका सिर खिड़की की ग्रिल में फंस गया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
जिम्मेदारों पर कार्रवाई
जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, स्कूल के प्रधानाध्यापक गौराहरी महंता को तुरंत निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि स्कूल बंद करने की जिम्मेदारी आठवीं कक्षा के छात्रों को दी गई थी। इस लापरवाही के लिए आगे और भी जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है।