देश-विदेशलेख-आलेख

तो अब हमारी बारी है’ (चूसने की) ‘दिल्ली की तरह’ ? जवाहर नागदेव

वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की बेबाक कलम

सुना आपने….दिल्ली की तरहआम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि राज्य में बीजेपी और कांग्रेस ने बारी-बारी से छत्तीसगढ़ को चूसा है’।
‘तो’ ?
‘तो अब हमारी बारी है’ (चूसने की)
‘दिल्ली की तरह’ ?
तीर निशाने पर

मजलूमों की आह ने
सारे साम्राज्य को हिला दिया
योगी के वचन सच निकले
मिट्टी में मिला दिया
कुदरत के आदेश से
आतताई का आखेट कर दिया
मारते थे मासूमों को अपराधी
योगी ने मटियामेट कर दिया

कर्नाटक हाईकोर्ट का न्याय

एसएसी एक्ट के एक मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि जब तक पब्लिक प्लेस में घटना नही होती तब तक ये एक्ट लागू नहीं होगा।
बेसमंेट में जातिसूचक शब्द कहने के आरोप के मामले में हाईकोर्ट ने ये न्यायोचित निर्णय दिया।

केवल ‘एक’

पंजाब के एक सीनियर आईएस अफसर पर केस चल रहा है। पिछले साल उसे सात करोड़ के सीवरेज प्रोजेक्ट मे एक प्रतिशत रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।
बेहद शर्मनाक है। इतना बड़ा खेला-खाया अफसर और केवल एक प्रतिशत…. !!! गिरफ्तार कर लिया नालायक को…

ऐसा मत करो भाई

बागबहारा के एक बाबू को डायवर्सन के लिये रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने सस्पेण्ड कर दिया।

अब बताओ भला। हर बाबू कहता है कि वो उपर तक पहुंचाता है।
और फिर ऐसे रिश्वतखोरों को सस्पेण्ड करने लगे तो एक दिन सारा आफिस खाली हो
जाएगा। ऐसा मत करो भाई……
आफिस खाली हो जाएगा तो काम कौन करेगा ?

तरक्की में रूकावट

‘लड़कियों को 20 से 40 साल तक का यानि बीच के 20 साल का सफर तय करने में कम से कम 35 साल लग जाते हैं’
‘इस धीमी रफ्तार की वजह से ही तो देश की तरक्की धीमी हो रही है’
‘और छत्तीसगढ़ में जो मोबाईल लूट, चाकूबाजी और गुण्डागर्दी मे लड़कियां सामने आ रही हैं… ?
‘वो तो पुरूषों से समानता प्रदर्शित कर रही हैं… ’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button