छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री बघेल ने किया वादा निभाया, ज्ञानेश्वरी बनेंगी एएसआई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की बेटी वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उप निरीक्षक प्रशासन बनेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्ञानेश्वरी यादव को नौकरी देकर अपना वादा पूरा किया। सीएम बघेल ने ज्ञानेश्वरी यादव के सहायक उप निरीक्षक नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रीस में आयोजित आइडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन रजत पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।