देश-विदेश

ये I.N.D.I.A नहीं, घमंडिया गठबंधन है : पीएम मोदी

नई दिल्ली (एजेंसी)। एनडीए सरकार के खिलाफ 26 जुलाई को लोकसभा में विपक्ष द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने गुरुवार को संसद में जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार पर बार-बार भरोसा दिखाया है और मैं करोड़ों जनता का आभार प्रकट करने यहां आया हूं। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ये I.N.D.I.A. नहीं घमंडिया गठबंधन है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जिंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा, लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो I पिरो दिए। पहला I 26 दलों का गमन और दूसरा I एक परिवार का गमन। खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और इंडिया के भी टुकड़े किए (I.N.D.I.A में डॉट लगाकर)।

वहीं, इससे पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर कई हमले किए। मालूम हो कि विपक्ष ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज मैं देख रहा हूं कि विपक्ष ने तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और भाजपा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रचंड जीत के साथ वापस आएगी। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए सदैव भाग्यशाली है, इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि हम रिकॉर्ड तोड़ जनादेश के साथ लौटेंगे।

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

देश की जनता ने हमारी सरकार पर जताया भरोसाः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और भाजपा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रचंड जीत के साथ फिर से वापस आएगी। उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार पर बार-बार भरोसा जताया है और मैं देश की करोड़ों जनता के प्रति अपना आभार जताने के लिए यहां आया हूं।

अविश्वास प्रस्ताव भगवान का आशीर्वाद

पीएम मोदी ने विपक्ष द्वारा लोकसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को भगवान का आशीर्वाद बताया। उन्होंने कहा कि भगवान बहुत दयालु हैं और किसी माध्यम से बोलते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि यह भगवान का आशीर्वाद है कि विपक्ष यह प्रस्ताव लाया है। मैंने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह कोई सदन नहीं है हमारे लिए परीक्षण है, लेकिन उनके लिए शक्ति परीक्षण है, जिसके परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए। उन्होंने कहा कि विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है। एनडीए और भाजपा जनता के आशीर्वाद से  पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए  2024 के चुनावों में शानदार जीत के साथ वापस आएंगे।

आपके दरबारी भी इससे दुखी हैंः पीएम का विपक्ष पर हमला

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हमें कुछ अजीब देखने को मिला। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बोलने वालों की सूची से विपक्ष के नेता का नाम गायब था। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आपने इस प्रस्ताव पर किस तरह की चर्चा की है। मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि आपके दरबारी भी इससे बहुत दुखी हैं।

विपक्ष की पहली प्राथमिकता देश नहीं दलः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन विपक्ष को इनकी कोई भी चिंता नहीं है। विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है। मैं समझता हूं कि गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आपको सत्ता की भूख सवार है।

विपक्ष ने देश को दिया निराशाः प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि मैंने इसपर 2018 में ही कहा था कि सरकार के खिलाफ विपक्ष फिर से 2018 में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। उन्होंने कहा- मैंने 2018 में कहा था कि 2023 में फिर से आना, लेकिन फिर भी आपने (विपक्ष) मेहनत नहीं की। आपने (विपक्ष) देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया। मैं विपक्ष के रवैये पर कहूंगा, ‘जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं।

विपक्ष के रग-रग में बसा है घमंड और अविश्वास

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अविश्वास और घमंड इनके रग-रग में बस गया है। वे जनता के विश्वास को देख नहीं पाते। यह जो शुतुरमुर्ग दृष्टिकोण है इसके लिए देश क्या ही कर सकता है। जब घर में अच्छा होता है तो नजर न लगे उसके लिए काला टीका लगाते हैं। आज देश का जो मंगल, वाहवाही हो रही है उस पर मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर सदन में आकर इस मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है।

भारत के योगदान पर विश्व को भरोसा

पीएम मोदी ने कहा कि हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला है और उसे फिर एक बार नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं, अभी भी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं दुनिया में हमारी साख को दाग लग जाए लेकिन दुनिया अब देश को जान चुकी, भारत के योगदान पर विश्व का भरोसा बढ़ता चला जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला हुआ है, जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा।

विपक्ष को युवाओं के भविष्य की नहीं है चिंता

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष को देश के युवाओं के भविष्य की नहीं बल्कि अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है। एक दिन आप जुटे तो अपने कट्टर भ्रष्ट साथी की शर्त पर मजबूर होकर जुटे। देश की जनता ने जिस काम के लिए आपको यहां भेजा है, उस जनता के साथ भी विश्वासघात किया गया है।

पहले भी आया था एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्तावः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष द्वारा पहले की सरकारों के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि साल 1999 में वाजपेयी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया। इस दौरान शरद पवार उस समय विपक्ष का नेतृत्व कर रहे थे, उन्होंने डिबेट का नेतृत्व किया। वहीं, साल 2003 में अटल जी की सरकार के समय सोनिया गांधी विपक्ष की नेता थीं, उन्होंने विस्तार से अविश्वास प्रस्ताव रखा, जबकि साल 2018 में खरगे जी विपक्ष के नेता थे, उन्होंने विषय को आगे बढ़ाया।

आईएनडीआईए पर पीएम मोदी ने बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष जिंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा, लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो I पिरो दिए। पहला I 26 दलों का गमन और दूसरा I एक परिवार का गमन। खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और इंडिया के भी टुकड़े किए (I.N.D.I.A में डॉट लगाकर)। इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, सरदार पटेल, राजेंद्र प्रसाद सहित कई विभूतियों ने देश में परिवार के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button