टॉप न्यूज़देश-विदेश

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन की चेतावनी, जंग में अब तक 3800 से ज्यादा मौतें

इजरायल (एजेंसी) । गाजा बॉर्डर पर लाखों इजरायली सैनिक जमा हैं तो दूसरी ओर फिलिस्‍तीन में मानवीय संकट गहराता जा रहा है। इजरायल ने फिलिस्‍तीन के लाखों लोगों को गाजा से चले जाने के लिए कहा है। इजरायल की तरफ से जमीन हमले की तैयारियां पूरी हैं और किसी भी पल यह हमला हो सकता हैं। वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को चेताया है कि गाजा पर कब्‍जा एक बड़ी गलती होगा

बता दे अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी है कि गाजा पर इजरायल का कब्जा एक ‘बड़ी गलती’ होगी। बाइडन से सीबीएस के 60 मिनट्स कार्यक्रम को दिए इंटरव्‍यू में पूछा गया था कि क्या वह इस तरह के कदम का समर्थन करेंगे, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक बड़ी गलती होगी। गाजा में जो हुआ, वह हमास है और हमास के चरमपंथी सभी फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। और मुझे लगता है कि इजरायल के लिए गाजा पर फिर से कब्जा करना एक गलती होगी।’ इससे पहले रविवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने पुष्टि की थी कि 13 अमेरिकी नागरिक लापता हैं।

 

अस्पतालों के पास बस 24 घंटे की बिजली

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि गाजा के अस्पतालों में ईंधन बस सिर्फ 24 घंटे और रहने की उम्मीद है। बैकअप जेनरेटर बंद होने से हजारों मरीजों की जान खतरे में पड़ जाएगी। दूसरी ओर रेड क्रॉस ने गाजा पट्टी में पानी की सप्‍लाई बहाल करने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र में रेडक्रॉस पर्यवेक्षक, लेटिटिया कोर्टोइस ने कहा है कि संगठन मौजूदा तनाव में शामिल सभी पक्षों से बात कर रहा है।

हजारों की हो सकती है मौत

गाजा के 23 लाख नागरिकों को रविवार को भोजन, पानी और सुरक्षा के लिए भीषण संघर्ष का सामना करना पड़ा। हमास के आतंकवादियों के इजरायल पर अप्रत्याशित हमला करने के एक सप्ताह बाद गाजा में फिलिस्तीनी बुनियादी जरूरत की चीजों से भी वंचित हो गए हैं। गाजा के हजारों लोग उत्तरी इलाके को खाली करने के इजरायल के आदेश का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं अन्य लोग वहां के अस्पतालों में जमा हो गए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button