देश-विदेश
अमरीका ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आगजनी के प्रयास और तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा की
वाशिंगटन (एजेंसी)। अमरीका ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आगजनी के प्रयास और तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा की है। अमरीका ने इस हिंसा को आपराधिक गतिविधि बताया है। एक ट्वीट में अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमरीका में राजनयिक भवन पर हुआ हमला एक आपराधिक गतिविधि है। सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी उग्रवादियों ने रविवार को हमला किया था। मार्च महीने में दूतावास पर इसी प्रकार के हमले के सिर्फ दो महीने बाद यह हमला हुआ है। जिसकी कड़ी निंदा भारतीय सरकार और भारतीय-अमरीकी समुदाय दोनों ने की थी।