
न्युज डेस्क (एजेंसी)। आजकल लोगों की निर्भरता सोशल मीडिया पर बढ़ती जा रही है। एक समय था जब लोग मैसेज के जरिए एक-दूसरे से बात करते हैं, लेकिन अगर यूं कहा जाए कि अब इन मैसेज की जगह व्हाट्सएप ने ले ली है तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा। लगभग हर दूसरा व्यक्ति व्हाट्सएस से जुड़ा है और दुनियाभर में इसका इस्तेमाल लगभग दो बिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं। पर शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि जालसाज आपको व्हाट्सएप के जरिए भी ठग सकते हैं।
इसके लिए व्हाट्सएप यूजर्स को फिशिंग लिंक भेजे जाते हैं, जिसमें कई तरह के उपहार, मुफ्त डाटा समेत और भी कई लालच देकर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें, वरना आप अपनी जीवन भर की कमाई को पल भर में गंवा बैठेंगे। तो चलिए जानते हैं ये कौन से लिंक हैं और आप इनसे कैसे बच सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
ऐसे लिंक से बचकर:-
अगर आपके पास कोई ऐसा लिंक आए, जिसके यूआरएल में Rediroff.ru है तो ऐसे लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करे
ये लिंक फिशिंग लिंक होते हैं जो पलक झपकते ही आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं
अगर कोई लिंक दावा करता है कि आपको इस पर क्लिक करके अपना नाम, पता और बैंकिंग जानकारी आदि भरनी है जिसके बाद आपको कैशबैक, उपहार आदि दिए जाएंगे, तो ऐसे लिंक पर कभी क्लिक न करें क्योंकि ये आपकी बैंकिंग जानकारी लेकर आपको ठगने का काम करते हैं।
इन बातों का खास ध्यान रखें:-
अगर आपका कोई दोस्त या किसी भी नंबर से आपके पास कोई ऐसा लिंक आता है जो आपको कैशबेक, उपहार या डाटा आदि देने का दावा करता है, तो इन पर कभी क्लिक न करें और तुरंत डिलीट कर दें
ध्यान दें कि इन फ्रॉड लिंक में हमेशा व्याकरण की गलती होगी या फिर लिंक ब्रेक होगा
अगर कर दिया है क्लिक, तब क्या करें?
अगर गलती से आपने किसी ऐसे फिशिंग लिंक पर क्लिक कर दिया है, तो आपको सबसे पहले तुरंत उससे बाहर आना है और अपने डिवाइस को स्कैन करना है। अगर आपको कोई ऐसा एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हुआ मिले जो आपने नहीं किया, तो इसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। साथ ही अपने डिवाइस को रिसेट भी कर सकते हैं।