छत्तीसगढ़मनोरंजन

चित्रकुट व बस्तर के अन्य क्षेत्र में जारी है धार्मिक फिल्म रामायण कथा की शूटिंग

भिलाई। फिल्म के निर्माता प्रकाश महोबिया, संजय बुंदेला और निर्देशक अभिषेक सिंह भिलाई बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्टरों को लेकर बन रही हिन्दी फिल्म रामायण कथा की शूटिंग माता कौशल्या के धरती छत्तीसगढ में बस्तर के चित्रकूट के आसपास और उन सभी जगहों पर जहां भगवान राम के चरण पडे थे उन स्थानों पर बडे ही जोर शोर से चल रही है।

महोबिया फिल्म प्रोडकशन प्राईवेट लिमिटेड के बेनर तले हिन्दी, तेलगू, मलयाली, कन्नड, छत्तीसगढी एवं भोजपूरी सहित छ: भाषाओं में बन रही यह धार्मिक फिल्म की शूटिंग गत 28 अप्रैल से भिलाई में प्रारंभ हुई थी। भिलाई के बाद बस्तर क्षेत्र में इन दिनों शूटिंग चल रही है जिसे देखने भारी भीड उमड रही है, क्योंकि इसमें भगवान राम की भूमिका जहां बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता देव शर्मा एवं बॉलीवुड अभिनेत्री अंजली अरोरा माता सीता की भूमिका निभा रही है। इसके अलावा लक्ष्मण की भूमिका  शील वर्मा, भरत का अखिलेश, रावण का रोल रजनीश दुग्गल, हनुमान की भूमिका निर्भय वाधवा कर रहे हैं।

इन एक्टरों को देखने और पुरातनकाल के इस रामायण की शूटिंग किस तरीके से की जा रही है? फिल्म के प्रोडयूसर प्रकाश महोबिया और संजय बुंदेला ने संयुक्त रूप से हमारे सवांददाता को बताया कि इसकी शूटिंग भिलाई में रामायण के सबरी प्रसंग, अहिल्या देवी का उद्धार, सीता हरण, रामजी का स्वर्ण मृग के पीछे जाने, भगवान राम-हुनमान मिलन सीन के साथ ही गाने का फिल्मंाकन किया गया। वही बस्तर क्षेत्र में केंवट प्रसंग, भरत मिलाप के सीन सहित फिल्म के एक तिहाई भाग की शूटिंग अब तक कंप्लीट हो गई है। इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग मुंबई एवं हैदराबाद के रामोजी स्टूडियों में भी की जायेगी। इसमें प्रमुख बात यह है कि इस फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ के प्रसिद्ध कौशल बिल्डकॉन के संचालक भिलाई निवासी प्रकाश महोबिया एवं संजय बुंदेला कर रहे है तो इसका निर्देशन भी छॉलीवुड के फेमस एवं व्यस्त डायरेक्टर भिलाई के युवा डायरेक्टर  अभिषेक सिंह कर रहे है।

इस फिल्म में एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु वर्मा हैं वही मुख्य असिस्टेंट डायरेक्टर सुशील श्रीवास्तव उर्फ प्रेम है। इसके अलावा इसमें छॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेत्री उपासना वैष्णव इसमें माता कैकेयी की भूमिका तो धर्मेन्द्र चौबे राजा जनक की भूमिका अदा कर रहे है। इसके अलावा और प्रमुख भूमिका नकूल महलवार, शमशीर सिवानी, अनिरूद्ध ताम्रकार, विवेक चन्द्रा, अखिलेश वर्मा, उपासना वैष्णव, अनिता उपाध्याय,संजू साहू, मनीषा वर्मा, जुगल किशोर तिवारी सहित अन्य कई छॉलीवुड के नामचीन कलाकार इस फिल्म में प्रभुख भूमिका निभा रहे है। फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश महोबिया एवं संजय बुंदेला ने संयुक्त रूप से बताया कि आज पूरा देश भगवान राम के भक्ति में लीन है और छत्तीसगढ तो भगवान राम का ननिहाल है, इसलिए भगवान राम पर हमने रामायण कथा फिल्म बनाने का संकल्प  लिया था जो अब छत्तीसगढी व भोजपूरी फिल्मों के अनुभवी व प्रसिद्ध निर्देशक अभिषेक सिंह के साथ पूरा होने जा रहा है।

महोबिया  ने बताया कि मेरा ये सौभाग्य है कि सनातन के सबसे अराध्य भगवान राम के उपर फिल्म बनाने का अवसर मुझे मिला  है, बल्कि ये मैं नही मुझसे स्वयं भगवान राम मेरे माध्यम से फिल्म बनवा रहे है। ये जो फिल्म निर्मित हो रही है इसकी 60 प्रतिषत शूटिग छग में होगी। मेरी ये सोच है कि छत्तीसगढं में एक से बढकर एक प्रतिभावान कलाकार है। उनको उचित अवसर प्रदान हो और हमारे यहां की प्रतिभा बॉलीवुड में जाकर वहां के बडे बडे नामचीन कलाकारों के साथ काम कर छत्तीसगढ का नाम रौशन करें। इसके साथ  ही छग में एक से बढ कर एक रमणीय स्थल शूटिंग के लिए है, बॉलीवुड के लोग यहां फिल्म बनाने आयें और यहां के स्थानीय कलाकारों को भी उनके साथ काम करने का मौका मिले और वे आर्थिक रूप से लाभान्वित हो। इसी सोच के साथ में इस फिल्म के बाद आगे भी फिल्म निर्माण करता रहूंगा।  फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि ये मेरा सौभाग्य है कि भगवान राम पर बन रही फिल्म का डायरेकशन करने का मौका महोबिया और बुंदेला ने मुझे दिया है। इसके लिए मैं इन दोनो सख्शियतों का आभारी हूं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button