राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का वर्धा दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द
वर्धा (एजेंसी)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि षष्ठ दीक्षांत समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का वर्धा दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द हुआ। कुलपति ने कहा कि 28 जून को अपराह्न 4:00 बजे राष्ट्रपति भवन से मेल प्राप्त हुआ कि राष्ट्रपति का दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द हुआ है और इससे उत्पन्न हुईं असुविधाओं के लिए राष्ट्रपति भवन ने खेद भी प्रकट किया है।
प्रो. शुक्ल ने कहा कि दीक्षांत समारोह के स्थगित किये जाने को लेकर कतिपय समाचार पत्रों में तथ्य से परे और भ्रामक समाचारों को प्रकाशित किया जा रहा है। कुछ अखबारों में यह भ्रामक सूचना प्रकाशित की है कि दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष और भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने विश्वविद्यालय के आंतरिक विवादों को लेकर वर्धा दौरा रद्द किया है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में कोई आंतरिक विवाद नहीं है और न ही राष्ट्रपति की यात्रा रद्द होने से उसका कोई संबंध है।
राष्ट्रपति के विश्वविद्यालय के दौरे को लेकर विश्वविद्यालय ने पूरी तैयारियां कर ली थीं और राष्ट्रपति भवन से दौरा रद्द होने की सूचना प्राप्त होने तक लगातार जिला प्रशासन के साथ बैठकें भी चल रही थीं। विश्वविद्यालय का दौरा रद्द होने को लेकर प्रकाशित समाचारों के संबंध में कुलपति प्रो. शुक्ल ने निवेदन किया है कि इस बारे में अप्रमाणित सूचना को प्रकाशित न करें। संस्था की गरिमा की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक हित को ध्यान में रखते हुए दुर्भावनायुक्त समाचार को प्रसारित न करें।
पत्रकार वार्ता में प्रतिकुलपति प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल, जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. कृपाशंकर चौबे, प्रभारी कुलानुशासक डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय और बड़ी संख्या में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।