टॉप न्यूज़देश-विदेश

न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे, पाकिस्तान से बात होगी तो केवल आतंकवाद और POK पर होगी : पीएम मोदी


नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए देशवासियों को गर्व और भावनाओं से भर देने वाला संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने न केवल अपना सामर्थ्य दिखाया, बल्कि अत्यंत संयम और विवेक के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति को मजबूती से प्रस्तुत किया।

पीएम मोदी ने कहा, “आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंकियों के ठिकानों उजाड़ दिए. भारत ने 100 से ज्यादा खूंखार आतंकियों को मार गिराया. भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया।प्रधानमंत्री ने कहा, “बीते कुछ दिनों में दुनिया ने भारत का सामर्थ्य भी देखा और उसका संयम भी। मैं सबसे पहले, भारत की पराक्रमी सेनाओं, हमारी सशस्त्र सेनाओं, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सैल्यूट करता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने जो असीम शौर्य दिखाया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।7 मई से 10 मई के बीच चले इस सैन्य अभियान में भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। यह ऑपरेशन उस आतंकी हमले के जवाब में किया गया जिसमें पहलगाम में छुट्टियां मना रहे निर्दोष भारतीय नागरिकों को धर्म पूछकर निशाना बनाया गया। प्रधानमंत्री ने इस नृशंस हमले को “देश को तोड़ने की घिनौनी कोशिश” करार दिया।प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 9 आतंकी शिविरों को पूरी तरह ध्वस्त किया गया, जिसमें कम से कम 100 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि यह जवाब देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा की भावना से प्रेरित था।अपने भावुक संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “मैं इस ऑपरेशन को भारत की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं। हमारे सैनिकों की वीरता, उनका बलिदान, उनका पराक्रम – देश की हर नारी शक्ति को समर्पित है।”प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर आपसी सहमति बनी है, जो एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता भी नहीं करेगा।

हमने जवाबी कार्रवाई अभी केवल स्थगित , कोई भी न्यूक्लियर का ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, युद्ध के मैदान में हमने कई बार पाक को धुल चटाई है, हमारे मेड इन इंडिया के हथियारों की प्रमाणिकता को दिखाया है, पाकिस्तान को बचना है तो आतंकवाद का सफाया करना होगा, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकताविश्व समुदाय से कह दिया है पाकिस्तान से बात होगी तो केवल आतंकवाद और POK पर होगी, विकसित भारत के लिए शक्तिशाली होना जरुरी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button