
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज : टीम इंडिया की घोषणा, इन 3 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 11 जनवरी से घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय दल का ऐलान कर दिया है। इस टीम चयन में चयनकर्ताओं ने कुछ कड़े फैसले लेते हुए पिछले दौरे के तीन प्रमुख चेहरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
सीनियर खिलाड़ियों की वापसी, इन युवाओं पर गिरी गाज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज का हिस्सा रहे तीन खिलाड़ियों को इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका नहीं मिला है। सबसे चौंकाने वाला नाम रुतुराज गायकवाड़ का है। दक्षिण अफ्रीका में एक शानदार शतक जड़ने और 56.50 की औसत से रन बनाने के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। उनके बाहर होने का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है।
इसके अलावा, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी को इन युवाओं की छुट्टी का मुख्य कारण माना जा रहा है।
वापसी करने वाले सितारे
शुभमन गिल: पूरी तरह फिट होने के बाद गिल टीम की कमान संभालने और ओपनिंग स्लॉट में लौटने के लिए तैयार हैं।
श्रेयस अय्यर: अय्यर को टीम में शामिल तो किया गया है, लेकिन मैदान पर उतरने से पहले उन्हें अपनी फिटनेस का अंतिम प्रमाण देना होगा।
मोहम्मद सिराज: विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले सिराज की वनडे टीम में वापसी हुई है। अफ्रीका दौरे पर वह टीम का हिस्सा नहीं थे।
खिलाड़ी,स्थिति,टिप्पणी
शुभमन गिल,वापस आए,कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे
मोहम्मद सिराज,वापस आए,घरेलू प्रदर्शन के आधार पर चयन
रुतुराज गायकवाड़,बाहर,शानदार फॉर्म के बावजूद जगह नहीं मिली
ध्रुव जुरेल,बाहर,श्रेयस अय्यर की वापसी से कटे पत्ते
यह सीरीज भारतीय टीम के लिए घरेलू सत्र की तैयारियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रशंसकों की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह नई टीम कीवी चुनौती का सामना कर पाएगी।
















