मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया ‘मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना’ के तहत सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्गों को मजबूत करने के लिए लगातार महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है। इसी क्रम में, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के गाँव नवाटोला, तेलगवां, और माडर में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभाग के अधिकारी, पंच-सरपंच, और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
बेहतर कनेक्टिविटी की प्रतिबद्धता
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अंचलों में यातायात सुविधाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गाँव हर मौसम में बिना किसी बाधा के विकास की मुख्यधारा से जुड़े रहें।
स्वीकृत कार्य और लागत
इस योजना के तहत कुल 0.90 किलोमीटर लंबाई की सीमेंट कंक्रीट (CC) सड़कों और नालियों का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। इन निर्माण कार्यों के लिए कुल 74.37 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है।
स्वीकृत कार्यों का विवरण इस प्रकार है:
कार्य का नाम,लंबाई,स्वीकृत लागत
ओडगी नवाटोला मुख्य मार्ग से खालबहरा मार्ग तक सड़क,0.20 किमी,17.07 लाख रुपये
मेन रोड भंडारापारा से बगीचा मार्ग तक सड़क,0.20 किमी,17.07 लाख रुपये
देवलपारा से संतलाल तक सड़क,0.50 किमी,40.23 लाख रुपये
ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ
इन नई सड़कों के बन जाने से ग्रामीणों को पक्की सड़क की सुविधा मिल जाएगी, जिससे उनका दैनिक आवागमन काफी सरल हो जाएगा। इससे छात्रों, किसानों, और काम-काज के लिए रोज़ाना आने-जाने वाले लोगों को विशेष फायदा होगा। इसके अलावा, बारिश के मौसम में भी परिवहन व्यवस्था अब बाधारहित बनी रहेगी।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने ज़ोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास और मज़बूत बुनियादी ढाँचे के निर्माण के प्रति राज्य सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में ऐसे और भी कार्यों को तेज़ी से पूरा किया जाएगा ताकि प्रदेश का हर गाँव बेहतर सड़क सुविधा से जुड़ सके।
















