इंडिगो की दिल्ली-रायपुर उड़ान में तकनीकी खराबी, भुवनेश्वर में आपातकालीन लैंडिंग

रायपुर। दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की एक उड़ान में गुरुवार सुबह तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई। रायपुर एयरपोर्ट ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी। इसके चलते, फ्लाइट को भुवनेश्वर की ओर मोड़ना पड़ा, जहाँ उसकी आपातकालीन (इमरजेंसी) लैंडिंग कराई गई। इस घटनाक्रम से यात्रियों की यात्रा और उनकी आगे की कनेक्टिंग उड़ानों का समय-सारणी बुरी तरह प्रभावित हुआ।
उड़ान के दौरान आई गड़बड़ी, रूट बदला गया
यह विमान सुबह 9:15 बजे रायपुर पहुँचने वाला था, लेकिन बीच हवा में ही तकनीकी खराबी आ गई। जब रायपुर में उतरने की अनुमति नहीं मिली, तो पायलट ने एहतियात के तौर पर विमान को भुवनेश्वर ले जाने का फैसला किया और वहाँ उसे सुरक्षित उतार लिया।
यात्री परेशान, उड़ानें लेट
रायपुर और भुवनेश्वर, दोनों हवाई अड्डों पर यात्रियों को लंबी देरी झेलनी पड़ी। यह वही विमान था जिसे बाद में रायपुर से वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी, जिसकी वजह से इंडिगो की आगे की सभी उड़ानों का शेड्यूल अस्त-व्यस्त हो गया।
रायपुर एयरपोर्ट पर पहले भी आई थी समस्या
यह पहली बार नहीं है जब रायपुर एयरपोर्ट पर इस तरह की परेशानी देखी गई है। 9 सितंबर को भी एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम अचानक बंद हो गया था। उस समय भी कई उड़ानों को डाइवर्ट करना पड़ा था और शेड्यूल में बदलाव किया गया था। इंडिगो की टीम और एयरपोर्ट अथॉरिटी वर्तमान में आई इस खराबी के मूल कारणों की जाँच कर रहे हैं।
















