राजनांदगांव-रायपुर मेट्रो ट्रेन की माँग को लेकर पहल, सांसद को सौंपा गया मांग पत्र

राजनांदगांव। संस्कारधानी सेवा समिति राजनांदगांव से रायपुर तक मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू करने की माँग को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान चला रही है। इसी क्रम में, समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आज राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे के कार्यालय जाकर उन्हें अपनी माँग से संबंधित एक ज्ञापन (मांग पत्र) सौंपा।
सांसद को सौंपा गया ज्ञापन
सांसद को यह ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें अशोक पांडे, सूरज बुद्धदेव, राजू डागा, भावेश अग्रवाल, लक्ष्मण लोहिया, संजय तेजवानी, गुरमुख सिंह वाधवा, दौलत चंदेल, राजा माखीजा, आलोक श्रोती और आशुतोष सिंह जैसे कई कार्यकर्ता शामिल थे।
सांसद का मिला सकारात्मक आश्वासन
सांसद संतोष पांडे ने मेट्रो ट्रेन की इस माँग पर अपनी सहमति व्यक्त की। उन्होंने समिति को आश्वस्त किया कि वह स्वयं केंद्रीय रेल मंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय पर चर्चा करेंगे। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल क्षेत्र के विकास और लोगों के लिए यातायात की सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है।
आगामी गुरुवार को महाकाल चौक पर चलेगा अभियान
समिति ने घोषणा की है कि उनका अगला हस्ताक्षर अभियान आने वाले गुरुवार को दोपहर 03 बजे से महाकाल चौक पर आयोजित किया जाएगा। नागरिकों से यह विनम्र अपील की गई है कि वे बड़ी संख्या में वहाँ पहुँचकर इस महत्वपूर्ण पहल को अपना समर्थन दें। समिति का मानना है कि मेट्रो जैसी आधुनिक परिवहन सुविधा से न केवल यातायात की भीड़ कम होगी, बल्कि इससे पर्यावरण की रक्षा भी होगी और लोगों के समय की भी बचत होगी। समिति ने नागरिकों से इस अभियान में आगे बढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया है।
मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, “जनहित में उठाई गई प्रत्येक आवाज़ में भविष्य को बदलने की शक्ति होती है। छोटे-छोटे प्रयास ही बड़े बदलावों का मार्ग प्रशस्त करते हैं।”
















