छत्तीसगढ़

विश्व विजेता भारतीय महिला दल में कवर्धा की बेटी का अमूल्य योगदान : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

आकांक्षा सत्यवंशी को शौर्य के प्रतीक के रूप में गदा भेंट, कहा हनुमान जी की रही हम पर सदैव कृपा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट श्रीमती आकांक्षा सत्यवंशी और उनके परिवार से अपने निजी निवास पर मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आकांक्षा को शौर्य के प्रतीक के रूप में एक गदा भी भेंट की।

आकांक्षा ने गदा पाकर खुशी व्यक्त की और विश्व कप के फाइनल मैच से जुड़ा एक प्रसंग साझा किया। उन्होंने बताया कि वह भी हनुमान जी की भक्त हैं। फाइनल मैच के दौरान, खिलाड़ी राधा यादव और क्रांति गौड़ लगातार हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे। जब उनकी मैच खेलने की बारी आई, तो उन्होंने आकांक्षा के हाथों में एक छोटा-सा गदा थमा दिया और उसे मैच के अंत तक पकड़े रहने को कहा। आकांक्षा ने कहा कि भगवान हनुमान की कृपा हम पर बनी रही और हम विश्व विजेता बने।

एम्स की स्थायी नौकरी छोड़कर बनीं महिला टीम की फिजियो

इस अवसर पर, आकांक्षा ने उपमुख्यमंत्री के साथ क्रिकेट से जुड़ने के अपने सफर को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एम्स रायपुर की स्थायी नौकरी का अवसर छोड़कर क्रिकेट टीम की फिजियो बनने का निर्णय लिया।

उन्होंने अपनी शैक्षिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया कि प्रारंभिक शिक्षा के बाद, उन्होंने रायपुर मेडिकल कॉलेज से फिजियोथेरेपी में स्नातक और कटक से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। कई न्यूरो सर्जन्स के साथ काम करने के दौरान, उन्होंने अपने ट्रैवलिंग के शौक के साथ अपनी ‘बकेट विश लिस्ट’ फेसबुक पर शेयर की थी। आकांक्षा ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि एक फेसबुक पोस्ट उनकी दुनिया बदल देगा।

उनके घूमने के शौक को देखते हुए, उनकी एक सीनियर ने उन्हें छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम से जुड़ने का प्रस्ताव दिया। उसी समय उनका चयन एम्स रायपुर के लिए भी हो गया था। परिवार में कई लोगों ने उन्हें स्थायी नौकरी के लिए एम्स जाने को कहा, लेकिन उनके माता-पिता और भाई ने उनका समर्थन किया। उन्होंने स्थायी नौकरी छोड़ दी और क्रिकेट के साथ अपना सफर शुरू किया।

उन्होंने छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम के तीनों वर्गों को अपनी सेवाएं दीं। उनके उत्कृष्ट कार्य ने उन्हें बीसीसीआई (BCCI) की नजर में ला दिया, और उन्हें सीधे सीनियर भारतीय महिला टीम के साथ एक कार्यशाला में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

पहले कठिन था महिलाओं का सफर करना, अब मिला सभी का साथ

आकांक्षा ने बताया कि उन्हें यात्रा करना पसंद है। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं के लिए अकेले सफर करना बहुत कठिन होता था, लेकिन अब उन्हें परिवार का पूरा साथ मिला है और हालात बदल गए हैं।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि अब खेल हो या फाइटर प्लेन उड़ाना, महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अब तो शासन में भी महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है।

बस्तर ओलंपिक में शामिल होने का न्योता और सम्मान

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आकांक्षा को वर्ल्ड कप की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता पूरे छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि कवर्धा की बेटी का विश्व विजेता बनने में यह अमूल्य योगदान हम सभी के लिए गर्व की बात है। यह हमारे प्रदेश की बालिकाओं को भी खेल के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित करेगा।

उपमुख्यमंत्री ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत में उनकी भूमिका को गौरवशाली बताया। उन्होंने आकांक्षा सत्यवंशी को सम्मान स्वरूप मेडल पहनाया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, उन्होंने पूरे परिवार के साथ स्वल्पाहार भी किया।

फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने खुशी साझा करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि वह अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए इस सफलता में योगदान दे पाईं। उन्होंने अपने पति को अपना सबसे बड़ा सहयोगी बताया। उपमुख्यमंत्री ने उन्हें बस्तर ओलंपिक में शामिल होने और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए आमंत्रित भी किया।

बस्तर के युवा दिलाएंगे ओलंपिक में पदक

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार खेल, शिक्षा और कौशल विकास के अवसरों को लगातार बढ़ा रही है। हम राज्य की हर प्रतिभा को मंच देने के लिए कार्य कर रहे हैं। बस्तर ओलंपिक के माध्यम से बस्तर की विलक्षण प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर के युवा आनुवांशिक रूप से खेलकूद और एथलेटिक्स के लिए उपयुक्त होते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बस्तर ओलंपिक से प्रतिभाओं की तलाश कर उन्हें अगले ओलंपिक के लिए तैयार किया जाए, और वे भारत को ओलंपिक में पदक दिलाएंगे।

उपमुख्यमंत्री को डाइट टिप्स में कहा खाएं छत्तीसगढ़िया साग

उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बताया कि उन्हें चावल (भात) और साग खाना बहुत पसंद है। इस पर आकांक्षा ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ियों की विशेषता ही हमारी विभिन्न साग-सब्जियों की विविधता है।

उन्होंने उपमुख्यमंत्री को डाइट टिप्स देते हुए कहा कि चूंकि उन्हें छत्तीसगढ़िया साग पसंद है, इसलिए उसे रोज के भोजन में शामिल करना बहुत जरूरी है और यह स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button