आईपीएस आशुतोष सिंह को सीबीआई में अहम पद

तेजतर्रार IPS आशुतोष सिंह को CBI में मिली एसपी की जिम्मेदारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के युवा और कर्मठ आईपीएस अधिकारी आशुतोष सिंह को केंद्र सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 2012 बैच के अधिकारी के लिए राज्य पुलिस सेवा से एक प्रतिष्ठित केंद्रीय पद तक पहुंचने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने आशुतोष सिंह के डेपुटेशन को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही, विभाग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि उन्हें तीन सप्ताह के भीतर कार्यमुक्त किया जाए, ताकि वह जल्द से जल्द अपनी यह नई और बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकें।
पांच साल के लिए सीबीआई में प्रतिनियुक्ति
नियुक्ति से पहले आशुतोष सिंह महासमुंद जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कई गंभीर अपराधों पर कठोर कार्रवाई करके पेशेवर और ईमानदार अधिकारी की छवि बनाई है। सूत्रों के अनुसार, उनकी यह प्रतिनियुक्ति पाँच वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक सीबीआई में रहेगी।
हाल ही में, वह उस समय सुर्खियों में आए थे जब एसपी-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी गृहमंत्री विजय शर्मा से बहस होने की ख़बरें आई थीं। हालांकि, उनके काम के प्रति समर्पण और मज़बूत सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन पर विश्वास जताया है। सीबीआई में एसपी के तौर पर, आशुतोष सिंह अब देश भर के कई महत्वपूर्ण और हाई-प्रोफाइल मामलों की जाँच में एक निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
















