जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी तंत्र की असली सफलता तभी है, जब समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पूरी संवेदनशीलता के साथ पहुँचे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की भूमिका को रेखांकित करते हुए निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किए:
जमीनी स्तर पर सक्रियता: जिला स्तर के अधिकारियों को केवल कार्यालय तक सीमित न रहकर फील्ड का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली वास्तविक बाधाओं को पहचान कर उन्हें तुरंत दूर किया जा सकेगा।
मुख्यालय में उपस्थिति: मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि सभी मैदानी अधिकारियों को अपने निर्धारित मुख्यालय में ही निवास करना होगा, ताकि आम जनता को अपनी समस्याओं के लिए भटकना न पड़े।
दूरस्थ क्षेत्रों का विकास: सूरजपुर जिले की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने चांदनी बिहारपुर जैसे दुर्गम और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजें।
किसानों की सुविधा: धान खरीदी की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीदी केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। वहां पेयजल, छांव और अन्य सभी मूलभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं।
विकास कार्यों में तेजी: उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने और सड़कों के निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में सभी जरूरी इंतजाम पुख्ता करने को कहा गया है।
इस समीक्षा बैठक में सूरजपुर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
















