जशपुर में सड़कों का विकास : मुख्यमंत्री साय ने दी मंजूरी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले की सड़क संरचना को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दो अहम मार्गों के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों की पुरानी माँग अब हकीकत में बदलने जा रही है।
स्वीकृत परियोजनाएँ और बजट
मिली जानकारी के मुताबिक, जिन दो प्रमुख सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिली है, वे इस प्रकार हैं:
कुंजारा बोराटोंगरी से ढोंगाअंबा पहुँच मार्ग: इसके निर्माण के लिए 2 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है।
एनएच-43 मुख्य मार्ग से बोड़ाटोंगरी पहुँच मार्ग: इसके निर्माण हेतु 1 करोड़ 78 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
ग्रामीणों को मिलेंगे ये लाभ
इन सड़कों के बन जाने से स्थानीय ग्रामीणों के आवागमन में भारी सुविधा होगी। अब तक इन इलाकों के लोगों को बरसात में कीचड़ और अन्य मौसमों में धूल जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता था। किसानों को भी अपनी फसल या उपज को मंडी तक पहुँचाने में काफी मुश्किलें आती थीं, जो अब दूर हो जाएँगी।
सड़क निर्माण पूरा होने के बाद:
ग्रामीणों को बेहतर और सुगम सड़क सुविधा मिलेगी।
शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं तक पहुँचना आसान हो जाएगा।
इससे पूरे क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति प्राप्त होगी।
ग्रामीणों ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कि यह स्वीकृति उनकी लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता को पूरा करेगी और आने वाले दिनों में उनके गाँवों की तस्वीर को बदल देगी।
















