
कोहली और रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को कहा ‘शुक्रिया’, संन्यास की अटकलों पर दिया जवाब
नई दिल्ली (एजेंसी)। सिडनी के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े सितारे, विराट कोहली और रोहित शर्मा, का बल्ला जमकर चला. हिटमैन रोहित शर्मा ने एडिलेड के बाद तीसरे वनडे मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 125 गेंदों पर 121 रन की बेहतरीन नाबाद पारी खेली. वहीं, पिछले दो डक के बाद विराट कोहली भी अपनी पुरानी लय में दिखे और 81 गेंदों में 74 रन की जबरदस्त पारी खेली. कोहली और रोहित की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 168 रन की अटूट साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे. इस मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने संन्यास के बारे में भी एक बड़ा बयान दिया.
मैच के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट से बात करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साफ किया कि वे फिलहाल वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं ले रहे हैं. रोहित ने कहा, “मुझे पता नहीं कि मैं दोबारा ऑस्ट्रेलिया में खेल पाऊंगा या नहीं, लेकिन मुझे यहाँ खेलना हमेशा बहुत पसंद आता है.”
कोहली और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया की जनता को भी इतना प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया. टीम इंडिया के इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर चल रही सभी अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया. रोहित शर्मा इस सीरीज में अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने तीन मैचों में 200 से अधिक रन बनाए. उनके बल्ले से कुल 202 रन निकले, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया.
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा पहली ही गेंद से बेहतरीन तालमेल में दिखाई दिए. उन्होंने अपने शॉट्स को खुलकर खेला. पहले विकेट के लिए हिटमैन ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 69 रन जोड़े. गिल के आउट होने के बाद रोहित को विराट कोहली का मजबूत साथ मिला.
किंग कोहली और रोहित ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की निर्णायक साझेदारी की और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. इस साझेदारी के दौरान दोनों ने कई रिकॉर्ड बनाए. विराट कोहली अब वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने सिडनी में अपने शानदार रिकॉर्ड को एक बार फिर कायम रखा.
















