
कोहली का धमाका : सचिन के ‘महासचिव’ रिकॉर्ड के और करीब पहुँचे किंग कोहली
नई दिल्ली (एजेंसी)। न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें ‘चेज मास्टर’ क्यों कहा जाता है। 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। हालांकि वह अपने शतक से महज 7 रन दूर रह गए, लेकिन उनकी इस पारी ने भारत की जीत की राह आसान कर दी। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 शानदार छक्का जड़ा।
प्लेयर ऑफ द मैच का 71वां खिताब
इस शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 71वां मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड है। इस उपलब्धि के साथ ही कोहली अब क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं।
मुख्य आंकड़े और साझेदारी:
शुभमन गिल के साथ: दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी।
श्रेयस अय्यर के साथ: तीसरे विकेट के लिए 77 रनों का महत्वपूर्ण योगदान।
वनडे करियर: यह उनके वनडे करियर का 45वां ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ खिताब था।
सचिन के रिकॉर्ड से मात्र 5 कदम दूर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने का कीर्तिमान फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 76 बार यह सम्मान प्राप्त किया है। अब विराट (71) और सचिन (76) के बीच केवल 5 अवॉर्ड्स का फासला रह गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक अवॉर्ड्स (तीनों फॉर्मेट मिलाकर):
खिलाड़ी,कुल अवॉर्ड्स,फॉर्मेट वार विवरण
सचिन तेंदुलकर,76,”वनडे: 62, टेस्ट: 14″
विराट कोहली,71,”वनडे: 45, टी20: 16, टेस्ट: 10″
सनथ जयसूर्या,58,”वनडे: 48, टी20: 6, टेस्ट: 4″
जैक कैलिस,57,”वनडे: 32, टेस्ट: 23, टी20: 2″
“मम्मी को पसंद है ट्रॉफियाँ” – कोहली का दिल जीतने वाला जवाब
मैच के बाद जब विराट से उनकी कुल ट्रॉफियों की संख्या के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़ी सादगी से उत्तर दिया। कोहली ने कहा, “सच बताऊं तो मुझे गिनती याद नहीं है। मैं बस ये ट्रॉफियाँ गुड़गांव में अपनी मां के पास भेज देता हूं, उन्हें इन्हें संभालकर रखना बहुत अच्छा लगता है।”
विराट कोहली की इस फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जल्द ही क्रिकेट जगत के कई और बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे।
















