शासकीय स्कूल से मिली मध्य प्रदेश की शराब और स्पिरिट

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक प्राथमिक स्कूल के कमरे से मध्य प्रदेश की अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। आबकारी विभाग ने इस दौरान 10 पेटी शराब और 30 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट जब्त की है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश से लाई गई इस शराब को तस्करों ने मुंगेली में बेचने के लिए शासकीय स्कूलों को अपना ठिकाना बनाया हुआ था। विभाग मामले की जांच कर रहा है, और उम्मीद है कि जल्द ही मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया जाएगा, जिसके बाद इस पूरे रैकेट का बड़ा खुलासा हो सकता है।
महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस से शराब की तस्करी
इसके अतिरिक्त, छुरिया थाना पुलिस ने भी सोमवार को अवैध शराब तस्करी का एक और बड़ा मामला पकड़ा था। पुलिस ने ग्राम पैरीटोला में नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो वाहन से 16 पेटी अवैध महाराष्ट्र-निर्मित देशी शराब जब्त की। चौंकाने वाली बात यह है कि तस्करी के लिए इस वाहन का इस्तेमाल महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस के रूप में किया जा रहा था।
6 लाख रुपये से अधिक की जब्त
इस मामले में पुलिस ने आरोपी इंद्र कुमार उर्फ राहुल साहू को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब और वाहन का अनुमानित मूल्य लगभग 6 लाख 53 हजार रुपये बताया जा रहा है। एंबुलेंस जैसे आपातकालीन सेवा के वाहन का उपयोग शराब तस्करी के लिए करना इस मामले की गंभीरता को और बढ़ा देता है।
















