छत्तीसगढ़

मिर्ज़ापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा : ट्रेन की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में स्थित चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक भयानक रेल हादसा हुआ, जिसमें छह यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन की चपेट में आने से ये यात्री बुरी तरह प्रभावित हुए। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि यात्रियों के क्षत-विक्षत शवों के टुकड़े पटरियों पर बिखर गए।

रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा

मिर्ज़ापुर के जीआरपी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ यात्री एक ट्रेन से उतरे थे और गलत दिशा में रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान, दूसरी तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेन (प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर 3 से गुज़र रही कालका मेल) ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दर्दनाक दुर्घटना में छह लोगों की जान चली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ये यात्री सोनभद्र की ओर से आने वाली प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन से सुबह चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंचे थे। उन्हें वाराणसी जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना था। प्लेटफॉर्म पर जाने के बजाय उन्होंने रेलवे ट्रैक से ही दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की कोशिश की, और इसी दौरान तेज गति से आई ट्रेन की चपेट में आ गए। श्रद्धालुओं के संभलने से पहले ही यह हादसा हो गया और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सीएम योगी ने जताया दुख और दिए त्वरित राहत के निर्देश

बताया जा रहा है कि सभी मृतक यात्री गंगा स्नान करके दक्षिणांचल लौट रहे थे। इस दुःखद हादसे का संज्ञान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है।

संवेदना: सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

राहत कार्य: उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।

टीमों की तैनाती: मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमों को भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया है।

उपचार: उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

हादसे के बाद चुनार स्टेशन पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है और राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button