बड़ी साज़िश नाकाम : जवानों ने 5 किलो का प्रेशर कुकर बम बरामद कर उड़ाया

दंतेवाड़ा। ज़िले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के ख़िलाफ़ एक बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने नक्सलियों की एक गंभीर साज़िश को विफल करते हुए सातधार-मालेवाही मार्ग पर लगाया गया 5 किलोग्राम वज़न का एक प्रेशर कुकर बम बरामद किया और उसे मौके पर ही नियंत्रित विस्फोट से नष्ट कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के इरादे से यह आईईडी (IED) बम सड़क किनारे प्लांट किया था। सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन और बारसूर तथा मालेवाही थाना पुलिस की संयुक्त टीम जब इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी, उसी दौरान यह बम मिला। बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने पूरी सावधानी बरतते हुए इस विस्फोटक को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
बताया गया है कि इस प्रेशर कुकर में लगभग 5 किलो विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी। जवानों की मुस्तैदी के कारण समय रहते यह बम नष्ट हो गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और जान-माल का नुकसान होने से बचा लिया गया।
लगातार जारी है सघन अभियान
यह इलाका पहले भी नक्सली गतिविधियों का केंद्र रहा है। गौरतलब है कि सितंबर महीने में इसी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में दो सीआरपीएफ जवान घायल हो गए थे। उस घटना के बाद से ही सुरक्षा बल लगातार इस पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। खुफिया सूचना के आधार पर ही जवानों ने यह त्वरित कार्रवाई की।
सुरक्षा बलों ने यह आशंका व्यक्त की है कि नक्सली त्योहारी सीज़न के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं। इसी के मद्देनज़र, इलाके में सर्च ऑपरेशन और निगरानी को और भी बढ़ा दिया गया है।