सोने की बड़ी ज़ब्ती : डीआरआई ने एयरपोर्ट पर 12.58 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा, 13 लोग गिरफ्तार

मुंबई (एजेंसी)। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.58 करोड़ रुपये का सोना बरामद करते हुए एक बड़े सोने की तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन के तहत डीआरआई ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कुछ विदेशी नागरिक और हवाई अड्डे के कर्मचारी भी शामिल हैं।
डीआरआई का ‘ऑपरेशन गोल्डन स्वीप’
डीआरआई की मुंबई जोनल इकाई ने ‘ऑपरेशन गोल्डन स्वीप’ के तहत कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि ज़ब्त किए गए सोने का कुल वज़न 10.5 किलोग्राम है, जिसका मूल्य लगभग 12.58 करोड़ रुपये है।
गिरफ्तार लोग और तस्करी का तरीका
गिरफ्तार किए गए 13 आरोपियों में हवाई अड्डे के कर्मचारियों के अलावा दो बांग्लादेशी और छह श्रीलंकाई नागरिक भी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह एक विशिष्ट तरीके से तस्करी करता था।
सोना सौंपना: ट्रांजिट यात्री मुंबई पहुँचने पर तस्करी का सोना अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान क्षेत्र में मौजूद हवाई अड्डे के कर्मचारियों को सौंप देते थे।
हवाई अड्डे से बाहर ले जाना: इसके बाद, ये कर्मचारी सोने को हवाई अड्डे के परिसर से बाहर ले जाकर बाहरी तस्करों को सौंप देते थे।
डीआरआई की इस कार्रवाई ने सोने की तस्करी की इस श्रृंखला को सफलतापूर्वक तोड़ दिया है।
















