छत्तीसगढ़
पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख से अधिक कैश के साथ 39 जुआरी गिरफ्तार

दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर, क्राइम उप पुलिस अधीक्षक अलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम ने देर रात जुआ के एक बड़े अड्डे पर छापा मारा। यह जुआ का फड़ काफी समय से चल रहा था।
बड़ी मात्रा में नकदी और आरोपी पकड़े गए
पुलिस ने मौके से 39 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा और उनके पास से कुल ₹9 लाख 25 हज़ार की नकद राशि ज़ब्त की।
गया नगर में हुई रेड
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई दुर्ग के गया नगर क्षेत्र में की गई। क्राइम डीएसपी और रक्षित केंद्र के बल ने मिलकर रात में यह ऑपरेशन चलाया। बताया गया है कि भागवत नामक व्यक्ति के घर में यह जुआ का फड़ कई दिनों से लगातार संचालित हो रहा था।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी जुआरियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
















