बड़ी सफलता : सुरक्षा बलों ने कुख्यात नक्सली माडवी हिड़मा को मार गिराया

रायपुर। सुरक्षा बलों को नक्सलियों के ख़िलाफ़ एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एक एनकाउंटर (मुठभेड़) में कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा को मार गिराया गया है। हिड़मा पर एक करोड़ रुपये से अधिक का इनाम घोषित था।
इस महत्वपूर्ण सफलता के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत की और इस सफल ऑपरेशन के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी। उन्होंने अधिकारियों से पूरी घटना और उससे संबंधित पूरी जानकारी ली।
उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान
उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस ऑपरेशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
‘नक्सलवाद का रास्ता कहीं नहीं जाता’
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, “अभी तक की जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली लीडर माडवी हिड़मा के मारे जाने की सूचना है, हालांकि इसकी अंतिम पुष्टि (कन्फर्मेशन) आना अभी बाकी है।” उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “नक्सलवाद का रास्ता कहीं नहीं जाता है।”
शर्मा ने बताया कि उन्होंने हिड़मा को मुख्यधारा में वापस लाने की कोशिश की थी।
इसके लिए, उन्होंने हिड़मा की माता जी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर बात की थी।
‘हथियार से कुछ भी हासिल नहीं होगा’
डिप्टी सीएम ने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने हिड़मा और देवजी के परिवारों से भी मिलकर उनसे आत्मसमर्पण (सरेंडर) करने की अपील की थी, लेकिन यह संभव नहीं हो सका।
उन्होंने बाकी दूसरे नक्सलियों से भी अपील की है कि वे हथियार छोड़ दें और समाज की मुख्यधारा में लौट आएं।
उनका संदेश है कि उन्हें यह समझना होगा कि हथियार के बल पर कुछ भी हासिल नहीं होगा।
















