सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता : बीजापुर में चार माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने दो इनामी माओवादियों सहित कुल चार माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तारियां बासागुड़ा, भैरमगढ़ और पामेड़ क्षेत्रों में चलाए गए अलग-अलग अभियानों के दौरान हुईं.
माओवादी विरोधी अभियान
माओवादी विरोधी अभियान के तहत, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक संयुक्त दल ने पोलमपल्ली के जंगल से माओवादी मल्लैश कुंजाम (40) को हिरासत में लिया. कुंजाम, जो माओवादी डिविजनल कमेटी का सदस्य है, पर ₹8 लाख का इनाम घोषित था. एक अन्य घटना में, भैरमगढ़ थाना क्षेत्र से जनताना सरकार के अध्यक्ष अनिल वेको (32) को गिरफ्तार किया गया, जिस पर ₹1 लाख का इनाम था. इन दोनों पर पुलिस पर हमला, हत्या, हत्या का प्रयास और आगजनी जैसी कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.
पामेड़ क्षेत्र में भी गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक और अभियान में, पामेड़ थाना क्षेत्र से दो और माओवादी, वंजाम हुंगा (35) और सोढ़ी नंदे (33), को गिरफ्तार किया गया. इनकी गिरफ्तारी सीआरपीएफ और जिला बल के एक संयुक्त गश्ती दल द्वारा हुई. इन सभी गिरफ्तार माओवादियों की निशानदेही पर, सुरक्षाबलों ने पडालू (पोलमपल्ली) के जंगल से अवैध रूप से छिपाकर रखी गई छह बंदूकों को भी बरामद किया है. गिरफ्तार माओवादियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ये हथियार माओवादी संगठन को सप्लाई करने के लिए जमा किए थे.
















