खेल

रोहित शर्मा ने वनडे में पूरे किए 100 कैच, सातवें भारतीय फील्डर बने

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में शनिवार को खेला गया मुकाबला कई मायनों में यादगार रहा। रोहित ने न केवल बल्ले से कमाल किया, बल्कि फील्डिंग में भी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

सिडनी वनडे में रोहित शर्मा ने दो कैच लपके, जिसमें से नाथन एलिस का कैच उनके वनडे करियर का 100वाँ कैच था। मिचेल ओवेन का कैच भी उन्होंने ही पकड़ा था।

इस शतक (100 कैच) के साथ, रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या उससे अधिक कैच पूरे करने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यह कीर्तिमान अपने 276वें एक दिवसीय मैच में स्थापित किया।

100+ कैच लेने वाले भारतीय

रोहित शर्मा से पहले ये उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

विराट कोहली (305 मैचों में 164 कैच)

मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैचों में 156 कैच)

सचिन तेंदुलकर (456 मैचों में 140 कैच)

राहुल द्रविड़ (344 मैचों में 124 कैच)

सुरेश रैना (226 मैचों में 102 कैच)

सौरव गांगुली (311 मैचों में 100 कैच)

बल्ले से भी ‘हिटमैन’ का धमाका

‘हिटमैन’ नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने इस निर्णायक मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 125 गेंदों का सामना किया और 3 छक्कों तथा 13 चौकों की मदद से 121 रन की आकर्षक पारी खेली। यह उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का 50वाँ शतक था (सभी प्रारूपों को मिलाकर)। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने वाले भारत के तीसरे और विश्व के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित की इस विस्फोटक शतकीय पारी के दम पर भारत ने 237 रनों के लक्ष्य को 38.3 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। रोहित और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की अजेय साझेदारी निभाई। कोहली ने भी 81 गेंदों में 74 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया।

रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने दूसरे वनडे में भी 73 रन की उपयोगी पारी खेली थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली का यह संभवतः ऑस्ट्रेलिया का अंतिम दौरा था, जिसका समापन इन दोनों दिग्गजों ने एक यादगार जीत के साथ किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button