सुरक्षाबलों ने ध्वस्त की नक्सलियों की हथियार फ़ैक्टरी

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. मेट्टागुड़ा कैंप के पास सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा संचालित एक हथियारों की फ़ैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. इस फ़ैक्टरी से भारी मात्रा में हथियार, बारूद और दूसरे उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल नक्सली बड़े हमलों की साजिश रचने में कर रहे थे.
सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 26 सितंबर की सुबह मेट्टागुड़ा कैंप से जिला बल और 203 कोबरा बटालियन की एक संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली. ग्राम ईरापल्ली और कोईमेंटा के जंगल-पहाड़ियों में तलाशी के दौरान जवानों को लगभग 11 बजे नक्सलियों की इस हथियार और विस्फोटक बनाने की फ़ैक्टरी का पता चला. सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस फ़ैक्टरी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
सुरक्षाबलों के अनुसार, नक्सली इस फ़ैक्टरी का उपयोग हथियार और आईईडी (IED) बनाने के लिए कर रहे थे, ताकि वे सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुँचा सकें. इस कार्रवाई में जवानों ने कई उपकरण और विस्फोटक सामग्री बरामद की, जिनमें ये चीजें शामिल हैं:
वर्टिकल मिलिंग मशीन – 01
बीजीएल लांचर – 02
बीजीएल हेड्स – 94
बेंच वाइस – 03
हैंड ग्राइंडर – 01
डायरेक्शनल आईईडी पाइप्स – 03
लकड़ी के राइफल बट – 06
सोलर बैटरियां – 04
स्टील पाइप के टुकड़े – 80
बड़ी मात्रा में लोहे का स्क्रैप और अन्य उपकरण
नक्सलियों की बड़ी साजिश हुई नाकाम
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने इस ऑपरेशन को एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि इस फ़ैक्टरी के ध्वस्त होने से नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे. बरामद किए गए हथियारों की बड़ी मात्रा से यह स्पष्ट है कि नक्सली सुरक्षाबलों पर किसी बड़े हमले की तैयारी में थे. यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि सुरक्षाबल नक्सलियों की कमर तोड़ने में लगातार सफल हो रहे हैं.
















