छत्तीसगढ़ के उभरते हॉकी सितारों को उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने दी खेल किट, राष्ट्रीय स्तर पर बिखेरेंगे अपनी चमक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए, उप-मुख्यमंत्री और खेल मंत्री श्री अरुण साव ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने हाल ही में बेंग्लुरू स्थित साई (SAI) नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रदर्शन मूल्यांकन के लिए चुने गए तीन होनहार खिलाड़ियों को पेशेवर हॉकी किट भेंट की।
इन खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान
नवा रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में श्री साव ने खिलाड़ियों को उनकी विशिष्ट विधा के अनुसार खेल उपकरण सौंपे:
अल्फाज खान (गोलकीपर): इन्हें गोलकीपिंग का संपूर्ण प्रोफेशनल किट प्रदान किया गया।
मधु सिदार और दामिनी खुसरो (फॉरवर्ड): इन दोनों खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता वाली हॉकी स्टिक दी गईं।
यह तीनों प्रतिभावान खिलाड़ी बिलासपुर के स्वर्गीय बी.आर. यादव राज्य प्रशिक्षण केंद्र (बहतराई) के छात्र हैं और पिछले तीन वर्षों से कड़ा अभ्यास कर रहे हैं।
पी.आर. श्रीजेश की निगरानी में परफॉरमेंस टेस्ट
इन खिलाड़ियों का चयन 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
अल्फाज खान ने हाल ही में बेंग्लुरू में आयोजित कैंप में हिस्सा लिया, जहाँ दिग्गज भारतीय कोच पी.आर. श्रीजेश ने उनके कौशल को परखा।
मधु सिदार और दामिनी खुसरो आगामी 16 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाले असेसमेंट कैंप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
विशेष रूप से, मधु सिदार वेस्ट जोन हॉकी चैंपियनशिप में ‘टॉप स्कोरर’ रह चुकी हैं, जबकि दामिनी उस विजेता टीम की महत्वपूर्ण सदस्य थीं।
खेल विकास की ओर बढ़ते कदम
उप-मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य शासन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में बहतराई के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में 67 खिलाड़ी हॉकी का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
इस अवसर पर खेल विभाग के सहायक संचालक श्री ए. एक्का और वरिष्ठ कोच श्री राकेश टोप्पो भी उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों के अब तक के सफर की जानकारी साझा की।
















