मुख्यमंत्री साय को गुरु घासीदास जयंती महोत्सव का निमंत्रण : साजापाली में जुटेंगे श्रद्धालु

रायपुर। रायपुर में आज एक महत्वपूर्ण शिष्टाचार भेंट के दौरान, सतनाम पंथ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में मुलाकात की। विधायक श्री सम्पत अग्रवाल की अध्यक्षता में पहुंचे इस दल ने मुख्यमंत्री को आगामी 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले गुरु घासीदास बाबा के भव्य जयंती महोत्सव के लिए सादर आमंत्रित किया।
स्थान: यह विशेष आयोजन महासमुंद जिले के ग्राम साजापाली में संपन्न होगा।
उद्देश्य: परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित आध्यात्मिक और सामाजिक समागम में मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति सुनिश्चित करना।
प्रतिक्रिया: मुख्यमंत्री ने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास के शांति और सामाजिक समरसता के संदेश आज भी संपूर्ण समाज के लिए मार्गदर्शक हैं।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य:
मुलाकात के दौरान सतनाम पंथ की ओर से श्री लखनमुनि महाराज और श्री अभय घृतलहरे सहित समाज के अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया और इस पावन अवसर की पूर्व संध्या पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
















